ज़िन्दगी में कुछ पॉजिटिव बदलाव जरूर आएगा खतरनाक अनमोल वचन
खतरनाक अनमोल वचन किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक अनमोल खजाने की तरह काम आते हैं। हम सभी अपने जीवन में बुशिमानी से निर्णय लेना चाहते हैं और जब हम ऐसा करते हैं तब हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ज़िन्दगी और संसार से जुड़े सच्चे खतरनाक अनमोल वचन हिंदी में लेकर आए हैं, जिन्हें जानने और समझने के बाद आपकी चल रही ज़िन्दगी में कुछ पॉजिटिव बदलाव जरूर आएगा।
इन को आप सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर भी कर सकते हो।
खतरनाक अनमोल वचन
कुछ बातें कॉंटों से भी ज्यादा तेज चुभती हैं...
काँटों से मिला घाव तो कुछ दिनों में
भर जाता हैं पर दिल पर लगी बात
जिंदगी भर याद रहती हैं...
काँटों से मिला घाव तो कुछ दिनों में
भर जाता हैं पर दिल पर लगी बात
जिंदगी भर याद रहती हैं...
Kuch baten kanto se bhi jyda Tej chubhti Hain
kanto se Mila ghav to kuchh dinon mein
har jata hai per Dil per Lagi baat
jindagi bhar yad rahti hai
kanto se Mila ghav to kuchh dinon mein
har jata hai per Dil per Lagi baat
jindagi bhar yad rahti hai
*****************************
जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो और
जो बुरा लगे उसका त्याग करो फिर
चाहे वह विचार हो कर्म हो,
या मनुष्य ||
Jo achcha Lage use grahan karo
aur jo Bura Lage uska tyag karo FIR
chahe vah vichar Ho kram ho
ya manushya
दरवाजे पर लिखा था आज
मैं बहुत उदास हूँ...
आज कोई भी मेरे पास मत आना
सच्चा मित्र भीतर आया और बोला
Darvaje per likha tha aaj
main bahut udaas hun
Aaj koi bhi mere pass mat aana
saccha Mitra bhitar aaya aur bola
mujhe padhna nahin aata dost
---------------------------------
जिन रिश्तों में हर बात का
मतलब समझाना पड़े और
सफाई देनी पड़े वो रिश्ते
Jin rishto mein har baat ka
matlab samjhana pade aur
Safai dene pade vah rishta
nahin bhoj hota hai
---------------------------------
मेरे अकेले पन का मजाक
बनाने वालों ज़रा ये तो
बताओ जिस भीड़ में तुम
Mere akelepan ka majak
banane walon Jara yah to
batao jis bheed mein Tum
khade ho usmein kaun tumhara hai
----------------------------------
मुझे हमदर्दी नहीं थोड़ा
सा अपनापन चाहिए
दरअसल खो सा गया हूँ
Mujhe humdardi nahin thoda
sa apnapan chahie
darasal Khosa Gaya Hun
apnon ki bheed mein
------------------------------
दिमाग से बनाए रिश्ते कुछ पल
तक चलते हैं और दिल से
बनाए रिश्ते शमशान तक चलते हैं।
Dimag se banae rishte kuchh pal
Tak chalte hain aur Dil se
banae rishte shamshan Tak chalte Hain
*******************************
रिश्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आंख का होता है
हाथ पर चोट लगती है तो आंखों
से आँशु निकलते है और आंसू आने
पर हाथ ही उनको साफ़ करता है
Rishto mein vaisa hi sambandh hona
chahie Jaise hath aur aankh ka hota hai
hath per chot lagti hai to aankhon
se aansu nikalte hain aur aansu Aane
per hath unko saaf karta hai
-----------------------------------
छु ले आसमान जमीन की तलाश
न कर जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश
न कर तकदीर बदल जाएगी
खुद ही मेरे दोस्त मुस्कराना सीख
ले वजह की तलाश न कर
Chhu le Aasman jameen ki talash
Na Kar je le jindagi Khushi ki talash
Na Kar takdeer Badal jayegi
khud hi mere dost muskurana Sikh
le Baja ki talash Na Kar
-------------------------------
समझदार में हूं बाकि सब
नादान बस इसी भ्रम में
घूम रहा है आज कल
Samajhdar main Hun baki sab
nadan bus ISI bhram mein
ghoom rahe hain aajkal
har Insan
-------------------------------
आप लोग जैसा हूं अपने से जुदा
मत समझो,
इंसान ही मुझे रहने दो ख़ुदा
मत समझो,
ये जो मैं होश में रहता नहीं
तुमसे मिल कर,
ये मेरा इश्क़ है तुम इसको
नशा मत समझो,
रास आता नहीं सबको ये
मोहब्बत का मरज़,
मेरी बीमारी को तुम अपनी
दवा मत समझो
aap log jaisa hun Apne se judaa
mat samjho
Insan hi mujhe Rahane do khuda
mat samjho
yah Jo main hosh mein rahata nahin
tumse milkar yah
Mera Ishq hai Tum isko
Nasha mat samjho
Raash aata nahin sab Ko yah
Mohabbat ka Maraj
meri bimari ko tum apni
dava mat samjho
***********************
जिसे चाहा वो मिला नहीं अब किसी
और की ख्वाहिश रख के क्या करें??
जिस से उम्मीद थी मोहब्बत की,उनसे हुई नहीं,
अब किसी और से दिल लगा के क्या करें ??
जिसे फिक्र होनी चाहिए, उन्होंने हाल पूछा नहीं,
अब किसी और को अपना हाल बता के क्या करें ??
जिसे देना चाहिए था साथ, उन्होंने साथ दिया नहीं,
अब किसी और का हाथ थाम के क्या करें???
jise chaha vah mila nahin ab kisi
aur ka khwahish rakh kar lya karen
jisse ummid thi mohabbat ki unse hui nahin
ab kisi aur se dil ke kya karen
jise fikar honi chahie unhone haal poochha nahi
ab kisi aur ko apna hal bata kar kya karen
jise dena chahie tha sath unhone sath diya nahin
ab kisi aur ka hath tham ke kya karen.
-----------------------------
कुछ इंसान को कुछ अच्छा समझाने
से कोई मतलब नहीं होता....
जो सुनकर भी सिर्फ वही करेंगे
जो उन्हें पसंद हैं...
जैसे किसी मेंढक को लाख आप सोने
या चांदी की ईंट पर बैठाओ,
Kuchh Insan ko kuchh achcha samjhane
se koi matlab nahin hota
jo sunkar bhi sirf vahi Karega
Jo unhen pasand hai
Jaise kisi madam ko lakh aap Sone
ya Chandi ki int per baithao
kudna use nali mein hi hai
------------------------------
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने।
Kadva sach Tum niche gir ke
dekho koi nahin aaega uthane
Tum Jara ud kar to dekho
sab aaenge girane
***************************
मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.
Mujhe nahin pata main kya hun
kyunki logon ne Mera theka le Rakha hai
*****************************
मेरे साथ बैठ कर
समय भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!
Mere Sath baith kar samay
bhi Roya ek din bola Banda
tu theek hai main hi kharab
chal raha hun
*************************
जो इंसान अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
Jo Insan apni ninda Sun leta
hai to sare Jagat per Vijay
prapt kar leta hai
***********************
समय और किस्मत पर कभी
घमंड ना करो, सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता!
Samay aur kismat per kabhi
ghamand Na Karo subah
unki bhi Hoti hai jinhen koi
yad nahin karta
************************
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दिए गए खतरनाक अनमोल वचन पसंद आए होंगे और इनकी मदद से आपने अपनी जीवन में कुछ बदलाव लाने का सोचा होगा। इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर के आप अपने दोस्तो के साथ भी इन्हें साँझा कर सकते हैं।
अगर आप भी हमें ज़िंदगी से जुड़ी कोई अनमोल बात बताना चाहतें हैं तो हमे कॉमेंट करके ज़रूर बताए। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्। आपका दिन शुभ हो।
**********************
जीवन को बदलने वाले अनमोल वचन | click |
---|---|
Anmol vachan Hindi | click |
अनमोल वचन | click |
प्रेरक छोटे अनमोल वचन | click |
Anmol vachan | click |
दर्द भरे अनमोल वचन | click |
छोटे अनमोल वचन | click |
अनमोल वचन जीवन बदलने वाले विचार | click |
दिल भी टूटे और अपने भी रूठे Anmol vachan | click |
Behtarin Anmol vachan | click |
Post a Comment