Header Ads

Shayari love Romantic 2022-शायरी लव रोमांटिक 2022

रातों को अपनी तेरी बाहों में गुज़ारा है
दिनों को अपने तेरी आँखों से दिख जाए 
   दुआ है रब यूँ ही रहे मोहब्बत हमारी
   जो टूटे सास कभी तो हम हो,
     बाहों में तुम्हारी 

Shayari love Romantic 2022-शायरी लव रोमांटिक 2022

********************
मैं ये कहूं कि, "मैं ठीक हूं" तो, 
  तुम सच मत समझ लेना, 
 हर बार शायद ना कह पाऊं, 
तुम मेरे हाल को समझ लेना!!!
 
     मैं ये कहूं कि, "मुझे अकेला छोड़ दो" 
तो, तुम दूर मत चले जाना, 
उस वक्त शायद सबसे ज्यादा जरूरत 
होगी तुम्हारी,
       तो मेरे पास थोड़ी देर बैठ जाना!!!

  मैं ये कहूं कि, "मुझे कुछ नहीं चाहिए" तो, 
तुम मेरे होठों की नहीं, मेरे दिल की सुन ना,
   मुझे हर लम्हा यादगार बनाना है हमारा,
 तो तुम मेरे लिए थोड़ा वक्त निकाल लेना!!!
*******************

No comments

Powered by Blogger.