Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

हालात कैसे भी हो गुनगुनाते हैं हम

ऐ ज़िंदगी तेरी बेबसी पर मुस्कुराते हैं हम 

तू क्या सज़ा देगी मेरी क़िस्मत बदल कर

   जा तेरी खुशी को भी ठुकराते हैं हम

गजल शायरी स्टेटस

***********************

कच्चा फूल खिला था आज 
कल का पेड़ हिला था आज

कल देखे दुःख दर्द के पल
 कोई नहीं मिला था आज

आँख के कोने से देखा
आधा चाँद खिला था आज

मुँह पर थी मुस्कान सजी 
पक्का दोस्त मिला था आज

दिल की दिल से बात हुई
मजना खूब जला था आज

हाथ पे उस ने हाथ परा
महरा जख्म भरा था आज।


Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

******************************

रात को सन्नाटा सोता है 
दिन अकेले में रोता है

पल भर साथ चला था 
मेरे नई दिशाओं में खोता है

मत पूछो मुझ से तिरछे सवाल 
 क्या जानें ये क्यूँ होता है

मत छेड़ो इस दिल को मेरे 
वो बेचारा इकलौता है

दिल अब थका मुसाफिर है
 रात से उस का समझौता है।

Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

***********************

    उनसे बातें होती हैं पर दिल से 
बात नहीं होती। हर रोज अन्धेरा छाता है 
पलकों में रात नहीं होती

      बंजर आँखें बजर है ज़मीन, 
करता ना कोई मेरा यकीन बादल छा जाते हैं 
       अवसर बरसात नहीं होती

तेरे जीवन में है खुशियाँ जो चमकाती 
   तेरी अखियाँ मेरी सूनी गतियों में
  मुलाकात नहीं होती

 परियों के देश का राजा है
    किस्मत में ढोल और बाजा है।इस घर 
   की चार दीवारी में करामात नहीं होती 
   
जब चाहो जिस का दिल 
तोड़ो जब चाहो कदमों को मोड़ो
भूले बिसरे अरमानों की बारात नहीं होती।

Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

*****************************

इशारों से दुनिया समझती नहीं
 छुपाने से उलझन सुलझती नहीं

किसे दिल की हालत बतायें जनाब 
 बेगानों से महफिल सजती नहीं

खामोशी फिजा में और गुमसुम है 
रात मेरे दिल की धड़कन लरजती नहीं

उमड़ते है बादल धुआँ चारों ओर
 मगर मेरी आँखें बरसती नहीं

उजालों को लेकर खिलेगी सुबह 
तुझे देखने को तरसती नहीं।

Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

***********************

मायूसियों के दायरे बढ़ते चले गए
 ये हाथ टूटी टहनी पकड़ते चले गए

किस्मत का लिखा कौन मिटा पाया है बोलो
  हाथों की लकीरों से हम लड़ते चले गए

फिर से नए सफर में मुसाफिर निकल गया
 ख्वाबों के खेमे जड़ से उखड़ते चले गए

जब भी मिले तो हम ने गरने से लगा लिया
 दुनिया के पेलरे हमें जकड़ते चले गए

उन के दिलों में खोट भरी थी कगार तक
 हम उन का भोला चेहरा पढ़ते चले गए। 

Gazal shayari status गजल शायरी स्टेटस

************************
Related post-

Mohabbat gazal Hindi click
Superhit Gazal Hindi click
Gazal Hindi click
Chuninda gazale चुनिंदा गजलें click
Piyar Bhari Gazale in Hindi click
Dard bhari Dard Bhari Gazal click
Gazal Hindi shayri click
Khamoshi Gazal Hindi click
Superhit Gazal मोहब्बत गजल हिंदी click
Bewafai Gazal shayari बेवफाई गजल शायरी click

Post a Comment

Previous Post Next Post