Baingan Fry Recipe | तले हुए बैंगन की रेसिपी

तले Baingan Fry Recipe खाने में स्वादिष्ट और दिखने में एक दम मछली फ्राई के जैसे दिखते हैं। अगर आप Baingan Fry करना चाहते हैं तो बैगन जल्दी तले जाते हैं, आप बैंगन फ्राई को तुवर दाल, दाल फ्राई या जीरा राइस के साथ सलाद के तौर पर इन चीजों के साथ खा सकते हैं। 

Baingan Fry की आवश्यक सामग्री -


1. बैगन दो बड़े 
2. अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच 
3. हल्दी पाउडर एक छोटी चम्मच 
4.नींबू का रस एक चम्मच 
5. लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच 
6. गरम मसाला 1 छोटी चम्मच 
7. धनिया मसाला पाउडर एक चम्मच 
8. तेल 2 बड़े चम्मच 
9. नमक स्वाद अनुसार

Baingan Fry Recipe बनाने का तरीका -


टेस्टी Baingan Fry बनाने के लिए पहले बैगन को अच्छी तरह धो लें और फिर आधा इंच जितना बैगन को गोल-गोल चकती में काट लें।
Baingan Fry Recipe


अब एक कटोरी ले और इसमें लहसुन अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, नींबू का रस, स्वादानुसार नमक डाले और पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट चिकना नहीं बन पा रहा है तो थोड़ा सा एक छोटी चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें

अब बैगन की चक्तियो पर पेस्ट हाथों से दोनों तरफ से लगा दे और इसे प्लेट में अलग निकाल कर रख दे।

एक पैन या तवे पर तेल डाल कर तेज़ आंच पर गर्म करें, फिर तेल गरम हो जाए तब इसमें बैगन की चक्तिया डाल दे और फिर एक साइड से 2-3 मिनट तक फ्राई करें और फिर दूसरी साइड से भी 1-2 मिनट तक फ्राई कर ले।

अब बैगन की चक्तियो को प्लेट में निकाल लें और इसे दाल, दाल फ्राई या सब्जी के साथ मज़े से खाएं, बैगन फ्राई स्वादिष्ट बनकर तैयार है। 

सुझाव -

बैगन को तवे पर डालने पर ज्यादा ना तले क्योंकि बैगन तलने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता है और बैगन जल्दी फ्राई हो जाते हैं।

हमने यहां पेस्ट में चाट मसाला नहीं डाला है अगर आप डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं।

बैगन के पेस्ट में थोड़ा ज्यादा ही नमक डालें क्योंकि बैगन के पेस्ट में आप कम नमक डालेंगे तब बैंगन फ्राई होने पर थोड़े मीठे लगेंगे। 

हमारी वेबसाइट इंडियन-पकवान ये भारतीय पकवान के लिए खास है ऐसी ही बहुत सारी भारतीय रेसिपी हमारे वेबसाइट पर मौजूद है आप उसे भी जरूर पढ़े और हमारे ब्लॉग वेबसाइट को ईमेल से सब्सक्राइब जरूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post